ईश्क पर बेहतरीन शायरी
मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ
नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा
-
अकबर इलाहाबादी
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-
जिगर मुरादाबादी
ज़माना इश्क़ के मारों को मात क्या देगा
दिलों के खेल में ये जीत हार कुछ भी नहीं
-
अख़्तर सईद ख़ान
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
-
अमीर मीनाई
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
-
अल्लामा इक़बाल
ईश्क पर बेहतरीन शायरी, ईश्क पर बेहतरीन शायरी, ईश्क पर बेहतरीन शायरी